JET · CUET Crash Course राजधानी के साथ पाओ AIR-1 देने वाली टीम और सिस्टम का साथ!
CUET एग्रीकल्चर में देशभर में सबसे ज़्यादा नंबर दिलाने वाली टीम अब राजस्थान नहीं, पूरा हिंदुस्तान करेगा तुम्हें सलाम!
उज्जवल भविष्य की शुरुआत यहीं से — राजधानी एजुकेशनल ग्रुप
Patchkodia (Jobner-Jaipur) & Kota
Helpline: 9001001314
॥ जय राजधानी ॥
राजधानी फाउण्डा के अमित की आईआईटी-जेईई एडवांस में 368वीं रैंक
**************************************************************
जयपुर ग्रामीण की श्रेष्ठतम रैंक-छुआ आसमां
***********************************
देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) प्रवेश हेतु इस वर्ष आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-जेईई एडवांस के घोषित परिणाम में राजधानी फाउण्डा व राजधानी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के डोला का बास, कालाडेरा निवासी अमित मीणा ने एसटी वर्ग में 368वीं रैंक प्राप्त की।
"कौन कहता है कि इन मुश्किलों और चुनौतियों के बावजूद भी मंज़िल तक नहीं पहुँचा जा सकता? जब दिल और दिमाग मे लक्ष्य को पाने का पागलपन हो और रगों में ईमानदारी रक्त बनकर दौड़ती हो, तब बाधाओं को मुँह की खानी ही पड़ती है। इतिहास में ऐसी बहुत सी हस्तियाँ हुई हैं, जो अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए जोश और जज्बे की सारी हदें पार कर दी"
छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय राजधानी शिक्षण समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव, टीम राजधानी, पिता व माता को दिया है।
कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2016-2017 में हर्षिता चौधरी पुत्री श्री जगदीश प्रसाद चौधरी ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समुच्य राज्य में नाम रोशन किया।
छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय राजधानी शिक्षण समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव, टीम राजधानी, पिता व माता को दिया है।
राजधानी शिक्षण समूह के अध्यक्ष बलराम सिंह यादव व प्रधानाचार्य हेमेन्द्र शर्मा
ने छात्रा का सम्मान किया
छात्रा आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है।
कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2016-2017 में मनीषा चौधरी पुत्री िगरधारी लाल चौधरी निवासी तेतरवालों की ढाणी, पचकोडिया ने 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समुच्य राज्य में नाम रोशन किया।
छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय राजधानी शिक्षण समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव, टीम राजधानी, पिता व माता को दिया है।
राजधानी शिक्षण समूह के अध्यक्ष बलराम सिंह यादव व प्रधानाचार्य हेमेन्द्र शर्मा
ने छात्रा का सम्मान किया
छात्रा आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है।
राजधानी फाउंडा के गिरिराज चौधरी की जेट 2017 मे सामान्य वर्ग में तीसरी व पिछड़ा वर्ग में दूसरी रैंक
राजधानी फाउंडा का गिरिराज चौधरी बना राजस्थान गौरव
राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों व इनके संघटक कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, द्वारा आयेाजित राज्य स्तरीय जेट परीक्षा 2017 के घोषित परिणाम में राजधानी फाउंडा पचकोड़िया के गिरिराज चौधरी पुत्र रामेश्वरलाल चौधरी, निवासी गोपीपुरा, दूदू ने सम्पूर्ण राजस्थान में सामान्य वर्ग मे तीसरी व पिछड़ा वर्ग में दूसरी रैंक हासिल कर राज्य में राजधानी फाउंडा व क्षेत्र का का नाम रोशन किया है। गिरिराज ने 10वीं 68.17 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर, 11वीं कला वर्ग से करने के बाद राजधानी फाउंडा से 12वीं कृषि विज्ञान वर्ग से जेट फाउण्डेशन के साथ 85.20 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की । गिरिराज भविष्य में कृषि वैज्ञानिक बन देश सेवा करने की इच्छा रखता है।