Latest News




राजधानी साइंस धारा के आरएसडी-सेट में विद्यार्थियों का सैलाब

Pachkodia:  राजधानी साइंस धारा के आरएसडी-सेट में विद्यार्थियों का सैलाब..

विजेताओं को मौके पर ही स्कॉलरशिप सहित मिले कई पुरस्कार स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट में 2233 बच्चों ने दी परीक्षा

प्रथम पुरस्कार अनिशा चौधरी ने जीता, संस्थान निदेशक एवं राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव ने मोटिवेशनल सेमिनार में किया विद्यार्थियों को प्रोत्साहित....


कस्बे में नीट, जेईई की तैयारी कराने वाले संस्थान राजधानी साइंस धारा द्वारा आरबीएसी व सीबीएसी बोर्ड से 10वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके हिन्दी व इंग्लिश मीडियम विद्यार्थियों के लिए आयोजित राजधानी साइंस धारा स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (आरएसडी-सेट) में सम्पूर्ण राजस्थान, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित अनेक राज्यों के 2233 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक बलराम सिंह यादव, प्रिंसीपल हेमेन्द्र शर्मा व उपनिदेशक कल्पेश यादव ने बताया कि नवीं व दसवीं के गणित व विज्ञान विषयों पर आधारित इस परीक्षा में अनिशा चौधरी पुत्री महावीर प्रसाद सुण्डा ने प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटर साइकिल जीती। इसी तरह राहुल मीना, रोहन चौधरी, स्वाति ऐचरा, रेनू कुमावत, कुसुम कंवर को लेपटॉप व अमर शर्मा, ईशान जांगिड़, खुशी चौधरी, कन्हैयालाल यादव, आशीष बाजिया को एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 200 विद्यार्थियों को उसी दिन पुरस्कार स्वरूप राजधानी सांइस धारा की टी-शर्ट प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव की मोटिवेशनल सेमिनार व कैरियर गाइडेन्स पर व्याख्यान हुआ।

इसी दौरान सांइस बायो व मैथ में प्रवेश लेने पर शिक्षण शुल्क में प्रथम रैंक प्राप्तकर्ता को 100 प्रतिशत, 2-10 रैंक वालों को 95 प्रतिशत, 11-20 रैंक वालों को 85 प्रतिशत, 21-50 रैंक वालों को 50 प्रतिशत, 51-100 रैंक वालों को 30 प्रतिशत, 101-200 रैंक वालों को 20 प्रतिशत व 201-1000 रैंक वालों को 10 प्रतिशत स्कॉलरशिप की घोषणा की गई।


Posted By :   Dr. Ramesh Yadav Visit :   107