Latest News




4 जून से शुरू हो रही है कृषि पर्यवेक्षक की कक्षायें

Pachkodia: 


कब से शुरू हो रही है कृषि पर्यवेक्षक की कक्षायें?

*************************

4 जून, 2018 (सोमवार)- सुबह 8 बजे से राजधानी फाउंडा परिसर में कृषि पर्यवेक्षक सम्बधी गाइडेंस व मोटीवेशनल सेमीनार के साथ

4 जून, 2018 (सोमवार)- दोपहर 1.30 बजे से चौमू में कृषि पर्यवेक्षक सम्बधी गाइडेंस व मोटीवेशनल सेमीनार के साथ





क्या है संस्थान का पता?

***********************

1. राजधानी फाउंडा, पचकोड़िया, वाया-जोबनेर, जिला-जयपुर (राजस्थान)

2. राजधानी फाउंडा, राधे कॉम्पलेक्स, चतुर्थ मंजिल, बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे, मैन बस स्टेंड के पास, चौमू, जिला-जयपुर
(राजस्थान)



क्या विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से नोट्स दिये जाते है?

*******************************

जी हाँ, संस्थान के विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित राजधानी सुपर कैमिस्ट्री, राजधानी सुपर बायोलोजी, राजधानी सुपर फिजिक्स, राजधानी सुपर मैथ्स, राजधानी सुपर एग्रीकल्चर, राजधानी सुपर सुपरवाइजर्स जैसी बुक्स एवं नाेट्स से अध्यापन, यहां की परम्परा है।




क्या बालक व बालिकाओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है?


***************************************************************

जी हाँ, राजधानी फाउंडा, पचकोड़िया में जयपुर जिले के सबसे बड़े व आधुनिक सुविधायुक्त छात्रावास उपलब्ध है। बालक व बालिका छात्रावास में लगभग 1 किमी दूरी का अंतराल है। बालिका छात्रावास में दुनिया की बेहतरीन सुरक्षा है। सुबह के समय बदलता हुआ नाश्ता व दूध, लंच में रोटी, सब्जी व दही या छाछ व डिनर में रोटी, हरी सब्जी, दाल व चावल परोसे जाते है। रविवार को स्पेशल डाईट की व्यवस्था है। चपाती बनाने की सबसे बड़ी मशीन, हिंदूस्तान की बड़ी मशीनों में से एक है, जिसमें एक घंटे में 6000 घर जैसी फूली हुई रोटियाँ बनती है। हॉस्टल्स में राजस्थान ही नही, अपितु देश के कोने-कोने के विद्यार्थी अध्ययन हेतु निवासरत है। चौमू सेंटर पर फिलहाल छात्रावास उपलब्ध नही है।



कक्षा-12वीं विज्ञान व कृषि वर्ग सुपर प्रफोर्मर कौन है?


****************************************************

संस्था के विद्यार्थी लव पाटीदार, निवासी-दोबड़ी, झालावाड़ ने 92 प्रतिशत (वैकल्पिक विषय 95 प्रतिशत), आकाश कुमार सैनी, निवासी-नौगांव, सवाई माधोपुर ने 92 प्रतिशत (वैकल्पिक विषय 93 प्रतिशत), राम सिंह यादव, निवासी-पचकोडिया, जयपुर ने 91 प्रतिशत, कंचन यादव निवासी-देवलिया, जयपुर ने 91 प्रतिशत (वैकल्पिक विषय 93 प्रतिशत), सत्यनारायण राठौड़, निवासी-नानौर, झालावाड़ ने 90 प्रतिशत (वैकल्पिक विषय 93 प्रतिशत), अंशुमान शर्मा, निवासी-दौसा ने 89 प्रतिशत, रामजीत डसानिया, निवासी-नया गांव, मालपुरा, ने 89 प्रतिशत, विनोद दांगी, निवासी-रघुनाथपुरा, झालावाड़ ने 88 प्रतिशत (वैकल्पिक विषय 93 प्रतिशत), किरण यादव, निवासी-रामला का बास, कालवाड़, ने 88 प्रतिशत राम सरोज चौधरी, निवासी-नया गांव, मालपुरा, ने 88 प्रतिशत, कुलदीप चौधरी, निवासी- चोरू, फागी, ने 87 प्रतिशत (वैकल्पिक विषय 89 प्रतिशत), मांगीलाल, निवासी-खिदरत, जौधपुर, ने 86 प्रतिशत, प्रियंका सामोता, निवासी-हरदरामपुरा, खेजरोली ने 87 प्रतिशत, प्रिंस कुमार सैनी, निवासी-राजगढ़, अलवर 86 प्रतिशत, आयुष कुमावत, निवासी-सरूण्ड, कोटपूतली, ने 86 प्रतिशत, रोहिताश, निवासी-बाप, जौधपुर, ने 86 प्रतिशत, लीला कंवर, निवासी-गोलीपुरा, मालपुरा ने 85 प्रतिशत (वैकल्पिक विषय 90 प्रतिशत), अश्विनी यादव, निवासी- लामिया, सीकर ने 85 प्रतिशत पूजा यादव, निवासी-हरसोली, कि. रेनवाल, ने 85 प्रतिशत (वैकल्पिक विषय 87 प्रतिशत), सिमरन यादव, निवासी- बधाल, कि. रेनवाल ने 85 प्रतिशत व घनश्याम सैनी निवासी-भिंडवाला की ढाणी, विराटनगर ने जयपुर 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में 90 प्रतिशत या अधिक, 18 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत या अधिक, 47 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या अधिक, 110 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है।




अधिक जानकारी कहा से प्राप्त करे?


***********************************

डॉ. रमेश यादव, निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर

98 28 29 30 54

बलराम सिंह, प्रबंध निदेशक

9 00 11 22 33 0

हेमेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य

900 100 13 14

Helpline no.-9314130130


Posted By :   Dr. Ramesh Yadav Visit :   4185