Latest News




JET 2018, IIT, NEET, ICAR Batch will start from 26 March

Pachkodia:  JET 2018, IIT, NEET, ICAR Batch will start from 26 March

*॥ जय राजधानी ॥*
*********************

*जेट-2018 की तैयारी*
********************

*राजधानी फाउंडा-पचकोड़िया (जयपुर) ही क्यों है 20 साल से राजस्थान का नं. 1 संस्थान*
*******************************************
-जेट परीक्षा-2017 में 650 विद्यार्थिंयों में से 501 विद्यार्थी उत्तीर्ण। (यह परिणाम राजस्थान ही नही, हिन्दूस्तान की किसी भी संस्था द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में दिये गयें श्रेष्ठ परिणामों में से एक है।)

-जेट परीक्षा-2017 की विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान की टॉप 100 रेंक्स में राजधानी फाउंडा-पचकोड़िया के 62 विद्यार्थी।

-राजस्थान के समस्त कृषि महाविद्यालयों में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा विद्यार्थी (किसी भी सत्र में पता कर सकते है)

-राजस्थान की टॉप फेकल्टी द्वारा अध्यापन।

-राजस्थान में सबसे ज्यादा वैज्ञानिक, अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञाानिक, कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, बैंक अधिकारी, कृषि सुपरवाइजर, प्रोफेसर्स, तकनीकी विशेषज्ञ केवल राजधानी फाउंडा-पचकोड़िया से। (कोई आस-पास भी नही, आप www.facebook.com/risarps पर विजिट करके देख सकते है)

- *राजधानी फाउंडा के बुक्स व नोट्स व बुक्स मौलिक है अर्थात् स्वयं राजधानी फाउंडा के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किये गये है।*

-राजधानी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल- पचकोड़िया (जयपुर) है राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि विद्यालय जहाँ सत्र 2017-18 में पढ़ते है राजस्थान के समस्त जिलों व आस-पास के राज्यों के कक्षा 11वीं व 12वीं में लगभग 1200 विद्यार्थी।

- राजधानी फाउंडा का हॉस्टल जिले के सबसे बड़े हॉस्ट्ल्स में से एक है जहाँ सत्र 2017-18 में रहते है राजस्थान के समस्त जिलों व आस-पास के राज्यों के 700 से अधिक विद्यार्थी।

- राजधानी फाउंडा का गर्ल्स हॉस्टल है छात्राओं के लिए सबसे सुरक्षित (ब्वायज हॉस्टल से लगभग 1 किलोमीटर दूर), जहाँ ग्राउंड फ्लोर पर परिवार और प्रथम फ्लोर पर बालिका छात्रावास है उसी केम्पस में बालिकाओं की कक्षाये लगती है अर्थात् बच्ची को चार दीवारी से बाहर जाने की आवश्यकता नही है। बाहरी किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नही।

- राजधानी फाउंडा का मैस है राजस्थान का सबसे बड़ा व उत्कृष्ट मैस, जहाँ मशीनों से घर जैसा खाना। सुबह दूध/चाय व नाश्ता (पौहे, कचौरी, हलुवा, खिचड़ी, नमकीन चावल, भीगे बरिया इत्यादी), लंच में रोटी, सब्जी व छाछ, डिनर में चावल, दाल, हरी सब्जी व चपाती, रविवार को स्पेशल डाइट।

- समय-समय पर राजधानी शिक्षण समूह के निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ रमेश यादव द्वारा जीवन परिवर्तन माेटीवेशनल सेमीनार।


- छात्रावासीय विद्यार्थिंयो की सुबह-शाम की अतिरिक्त कक्षायें।

- समय-समय पर ओएमआर शीट पर टेस्ट।

- कृषि महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों, प्रोफेसर्स से भी पता करें।

- *केवल 2 महीने घर से बाहर रहकर तपस्या करने से मनपसन्द कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है ताकि 4 साल आप अपने घर के नजदीक व श्रेष्ठ कॉलेज में पढ़ सके व जीवन में अपने पसन्द के मुकाम को हासिल कर सके। अर्थात् आपका सही निर्णय व तपस्या अापका जीवन सही दिशा में बदल सकते है।*

-कम फीस, जातिवाद, क्षेत्रवाद, पेपर मिलने/नकल का झासा, और अन्य लालच में आकर अपना कैरियर बर्बाद न करें। क्योंकि अंत में अच्छे परीक्षा परिणाम अथवा पैसों में से एक ही चीज आपके पास होगी।

फैसला आपके हाथ है, जीवन आपका है, आपका एक सही फैसला आपका जीवन बदल सकता है।

डॉ. रमेश यादव (निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर), हरीसिंह, बलरामसिंह, हेमेन्द्र शर्मा,
9828293054, 9001001314, 9001122330, 9828763939


Posted By :   Dr. Ramesh Yadav Visit :   4719