Latest News




'जीवन- एक दंगल' मोटीवेशनल सेमिनार किशनगढ़ रेनवाल में 28 को

किशनगढ़ रेनवाल:  'जीवन- एक दंगल' मोटीवेशनल सेमिनार किशनगढ़ रेनवाल में 28 को:-



युवाओं का बेहतर भविष्य और विकास के उद्देश्य से दैनिक भास्कर व राजधानी फाउंडा पचकोडिया के संयुक्त तत्वावधान में विशेष अभियान बेहतर सोच-बेहतर भविष्य के तहत चौमू के बाद अब 28 फरवरी को कस्बे के मदर टैरेसा कॉलेज के सामने स्थित रीको एरिया स्टेडियम में पचकोड़िया स्थित राजधानी शिक्षण समूह के निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ.रमेश यादव की मोटीवेशनल सेमिनार को लेकर युवाओं के साथ सभी आयु वर्ग के लोगों का उत्साह चरम पर दिखा। आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने भास्कर के इस प्रयास की सराहना की। सभी सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक संस्थानों में सेमीनार को लेकर चर्चाओं का दौर रहा। दैनिक भास्कर चौमू कार्यालय, राजधानी फाउंडा पचकोड़िया व भास्कर संवाददाताओं के पास न केवल जयपुर ग्रामीण ही बल्कि राजस्थान व राजस्थान के बाहर से भी सेमिनार संबंधी फोन लगातार आते रहे।




राजधानी फाउण्डा के प्रबंध निदेशक बलरामसिंह यादव ने बताया कि सेमिनार के फ्री एंट्री पास दैनिक भास्कर कार्यालय चौमू दैनिक भास्कर संवाददाताओं व राजधानी फाउण्डा पचकोडिया से सम्पर्क करके 21 से 27 फरवरी व 28 फरवरी को सुबह 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेशार्थी को अपना पास 28 फरवरी सवेरे 10 बजे तक सेमिनार स्थल पर प्रवेश के समय जमा कराना होगा। इसमें से 3 भाग्यशाली विजेताओं का लक्की ड्रा से उपस्थित जनसमूह के सामने चुनाव कर सेमिनार की समाप्ति पर लैपटॉप, स्मार्ट फोन व कलाई घड़ी प्रदान की जाएगी।





Posted By :   Dr. Ramesh Yadav Visit :   3497