Latest News




पचक़ोडिया (जयपुर-राजस्थान) कस्बा बना शिक्षा की राजधानी

Pachkodia:  *पचक़ोडिया (जयपुर-राजस्थान) कस्बा बना शिक्षा की राजधानी*

**************************************************

*राजधानी फाउण्डा के अमित मीणा की IIT-2017 ( JEE-ADVANCE) में पूरे देश में 368वीं रेंक*

***********************************************

*राजधानी फाउण्डा के भैरूराम यादव की AIPMT (NEET)-2017 में पूरे देश में 1941वीं रेंक*

***********************************************

*राजधानी फाउण्डा के दिनकर मीणा की ICAR-2017 में पूरे हिन्दूस्तान की 47वीं रेंक*



पचकोडिया, जिसे अब लोग शिक्षा की राजधानी के नाम जानने लगे है, की राजधानी फाउंडा (Preparation for IIT/JEE/NEET/ICAR/JET) व राजधानी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल अपनी मेहनत के बलबूते पर प्रदेश व देश में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है। वर्ष 2008 में (मात्र 9 वर्ष पूर्व) स्थापित विद्यालय में वर्तमान में प्रदेश ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के कोने-कोने से विद्यार्थी अध्ययनरत है।



*IIT (JEE-ADVANCE)-2017 में 368 वीं रैंक*

*************************************

इस वर्ष देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) प्रवेश हेतु आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-जेईई एडवांस के परिणाम संस्था के डोला का बास, कालाडेरा निवासी अमित मीणा ने एसटी वर्ग में 368वीं रैंक (जयपुर ग्रामीण में सर्वश्रेष्ठ) प्राप्त कर शिक्षा जगत को हैरान कर दिया है।



*NEET (AIPMT)-2017 में 1941वीं रैंक*

*********************************

मीरापुरा (मौजमाबाद) निवासी शंकर चौधरी पुत्र मदनलालजी सेपट ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में आयोजित NEET (AIPMT)-2015 परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर ओबीसी में 111वीं व राज्य स्तर पर 43वीं रेंक व खेड़ी मिलक निवासी भैरूराम यादव ने NEET (AIPMT)-2017 मे ओबीसी मे 1941वीं रैंक प्राप्त कर एक बार फिर टीम राजधानी की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में गुणवत्ता व धाक बनाये रखी है।



*ICAR (AIEEA)-2017 में पूरे हिन्दूस्तान की 47वीं रेंक*

निवाई (टोंक) निवासी दिनकर मीणा पुत्र श्री ब्रह्मानंद जी मीणा की ICAR-2017 में पूरे हिन्दूस्तान की 47वीं रेंक प्राप्त करके टीम राजधानी की राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता दर्शाई।



*10वीं कक्षा में 96% अंक व 100% परिणाम*

***********************************

कक्षा 10वीं में मनीषा चौधरी ने 95.17 प्रतिशत, हर्षिता चौधरी 94.50 प्रतिशत अंक सहित 100% रहा है।



*12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम भी 99.06%*

**********************************

कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के एच्छिक विषयों में अंिकता शर्मा ने 96.67 प्रतिशत, सिद्धार्थ चौधरी 96.67 प्रतिशत, सुनिल कुमार यादव 95.00 प्रतिशत, रामप्रसाद यादव 94.00 प्रतिशत, रोशन धाकड 93.33 प्रतिशत, कमल यादव 93.00 प्रतिशत, कृष्ण कुमार यादव 92.00 प्रतिशत, कमलेश यादव 91.67 प्रतिशत, हंसा चौधरी 91.00 प्रतिशत, जितेन्द्र कुमार 90.67 प्रतिशत, ऋषिका झरवाल 90.67 प्रतिशत, मनिष यादव 90.33 प्रतिशत, राम किशोर मीणा 90.33 प्रतिशत, सुरेन्द्र यादव 90.33 प्रतिशत प्राप्त करने के साथ-साथ 99.06 % परिणाम रहा और 427 में से 378 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे।



*12वीं कला वर्ग में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 100 % परिणाम*

**************************************************

12वीं कला वर्ग के ऐच्छिक विषयों में अशोक प्रजापत 92.67 प्रतिशत, अनवर खान 92.00 प्रतिशत, प्रभूदयाल कुमावत 92.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर अपनी धाक बरकरार रखी है।



*7 राजस्थान टाॅपर्स*

****************

पिछले आठ बैचों में 7 राजस्थान टॉपर देकर राज्य में अपना लोहा मनवाया है। विज्ञान संकाय के 427 विद्यार्थियों में से 378 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया है (परिणाम कक्षा 10वीं 100 प्रतिशत, 12वीं विज्ञान वर्ग 99.06 प्रतिशत, 12वीं कला वर्ग 100 प्रतिशत)।



*10वीं से 12वीं विज्ञान वर्ग में 33% व कला वर्ग में 37% की वृद्धि*

**************************************************

12वीं विज्ञान वर्ग में छात्र कमल यादव ने कक्षा 10वीं के मुकाबले 32.93 प्रतिशत, 12वीं कला वर्ग में अनवर खान ने 36.60 प्रतिशत की रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि कर सबकों झकझोर कर रख दिया।



*12 वीं में गणित व जीव विज्ञान में 100 में से 100*

****************************************

12वीं िवज्ञान वर्ग-2017 में अंकिता शर्मा ने गणित विषय में 100 में से 100 व कमल यादव, सिद्धार्थ चौधरी, सुरेन्द्र यादव, विजय चौधरी, विकास यादव ने जीव विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।



*देश सेवा में सबसे आगे*

*********************

संस्था से छात्र कजाेड मल का चयन अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक व अनेको विद्यार्थियों का चयन वैज्ञानिक, अधिकारी, अनुसंधान अधिकारी, डॉक्टर, फिल्ड ऑफिसर, इंजिनियर इत्यादि में हुआ है।



*मैरिट के आधार पर 10 सीटों पर 4 विद्यार्थी*

***********************************

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय मे बिना जेट सीधे प्रवेश (2015) की सम्पूर्ण राजस्थान की 10 सीटों पर 4 राजधानियन्स सोनाली शर्मा, मुकेश जल, बबीता जांगिड़ व दीपक रजवानिया ने कब्जा कर राजधानी का परचम सम्पूर्ण राजस्थान में लहराया है।



*अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल*

*************************

छात्र हीरालाल गुर्जर पुत्र लटूरमल गुर्जर निवासी केशवाना-राजपूत, कोटपूतली ने छात्रावास में रहकर देश का प्रतिनिधित्व करते हुये बैंकॉक थाईलैण्ड में अयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता में विश्व की महाशक्ति अमेरिका के खिलाड़ी को विदेशी धरती पर धूल चटाते हुये विश्व विजेता द्वितीय बनकर सिल्वर मैडल प्राप्त कर देश सवा अरब देशवासियों का सिर गर्व से उंचाकर राष्ट्र को नई बुंलदियों पर पहुंचायां।



*जेट 2017 में सामान्य वर्ग में तीसरी रैंक सहित लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों का चयन की सम्भावना*

********************************************************************************



जेट 2017 में गिरिराज चौधरी ने सामान्य वर्ग में तीसरी रैंक व पिछडा वर्ग में दूसरी रैंक सहित राजधानी ग्रुप के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों का चयन भी एक अद्वितीय मिशाल है।



*विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार स्तरीय बुक्स व शीट्स से अध्ययन*

***************************************************

संस्थान के विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित बुक्स एवं नाेट्स से अध्यापन, यहां की परम्परा है।



*राजस्थान की सबसे बड़ी मैस व जिले के सबसे बड़े होस्टल्स*

**********************************************************

RPS गर्ल्स व ब्वॉयज हॉस्टल में जयपुर जिले की सबसे बड़ी संख्या भी विद्यालय के बाहुबल को बताती है। हॉस्टल्स में राजस्थान ही नही, अपितु देश के कोने-कोने के विद्यार्थी अध्ययन हेतु निवासरत है। जहाँ मशीनों से घर जैसा खाना तैयार किया जाता है।





डॉ. रमेश यादव

निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर

98 28 29 30 54




बलराम सिंह

प्रबंध निदेशक

9 00 11 22 33 0




हेमेन्द्र शर्मा

प्रधानाचार्य

900 100 13 14

Helpline no. 93 14 130 130







Posted By :   Dr. Ramesh Yadav Visit :   4120